जामताड़ाः कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एकबार उन्होंने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने भाजपा के लोगों से झारखंड में जय श्री राम की जगह जय जोहार कहने को कहा है. विधायक अंसारी ने कहा है कि झारखंड में भाजपा के लोगों को जय श्री राम नहीं बल्कि जय जोहार कहना होगा.
अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने भाजपा पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगााया है. उन्होंने भाजपा के लोगों से झारखंड में जय जोहार कहने को कहा है. विधायक ने कहा है कि झारखंड में भाजपा के लोगों का स्वागत है लेकिन उन्हें जय श्रीराम नहीं बल्कि जय जोहार कहना होगा.
गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर साधा निशाना
विधायक इरफान अंसारी ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा पंचायती चुनाव को लेकर लोकसभा में उठाए सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि गलती से जनता ने सांसद बनाकर लोकसभा भेज दिया है. विधायक ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे गरीबों का मुद्दा नहीं उठाकर पंचायती राज का मुद्दा उठा रहे हैं.
पंचायती राज कांग्रेस की देन
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि पंचायती राज कांग्रेस की देन है. पंचायत चुनाव कब कराना है, नहीं कराना है इसकी जवाबदेही सरकार की है. विधायक ने सांसद से कहा कि पंचायती राज में मुखिया, जिला परिषद को अधिकार दिलाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया. राजीव गांधी की वजह से ही पंचायतों में मुखिया और जिला परिषदों का अधिकार मिला.