जामताड़ा: मिहिजाम थाना प्रभारी प्रणव कश्यप एक बार फिर चर्चे में हैं. इस बार जामताड़ा में मूर्ति विसर्जन के दौरान उनकी लोगों से झड़प हो गई. जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. बाद में किसी तरह लोगों ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया, तब जाकर मूर्ति विसर्जन किया गया.

दरअसल, विजयादशमी के दिन मिहिजाम के निमाई कोठी के मूर्ति विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा जैसे ही मिहिजाम इंदिरा चौक पर पहुंची, किसी बात को लेकर थाना प्रभारी और लोगों में बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि थाना प्रभारी और मूर्ति विसर्जन में शामिले लोगों के बीच झड़प हो गई. स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

जिसके बाद मूर्ति को छठ तलाब में ले जाकर विसर्जित किया गया. इस झड़प की वीडियो भी बनाई गई, जो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जब से प्रणव कश्यप मिहिजाम थाना प्रभारी बने हैं, तब से किसी ने किसी बात को लेकर विवाद में रहे हैं. उनके खिलाफ जामताड़ा न्यायालय में ही एक मामला दायर होने की सूचना है. दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन द्वारा जो भी व्यवस्था की तैयारी की गई थी. उसे लेकर इस घटना ने पोल खोल दी है.

Share.
Exit mobile version