Joharlive Team
जामताड़ा। जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर डीसी फैज अक अहमद मुमताज और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने शहर के विविध भागों का निरीक्षण किया। साथ ही लापरवाही और नियम का पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई करने का डीसी ने निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीसी फैज अक ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में दुमका मिहिजाम रोड स्थित मेसर्स मार्बल हाउस इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान के संचालक मोनू बिहारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके मद्देनजर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मौके पर डीसी ने कहा कि शहर की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. जामताड़ा जिला अंतर्गत जो भी प्रतिष्ठान संचालक कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उनके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अंचल अधिकारी मनोज कुमार, अंचल निरीक्षक आशुतोष सिंह, राजू भगत सहित अन्य उपस्थित थे।
जामताड़ा में कोरोना संक्रमण के काफी तेजी से फैलने के बाद अब जिले के डीसी और एसपी ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी किए दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन कराने को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।