Joharlive Team
जामताड़ा। उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि लॉक डाउन 2 को लेकर जिले के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है तथा सभी सीमाओं पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी गई है। ताकि बाहरी लोगों को जिले में प्रवेश करने से रोका जा सके। परन्तु ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि अन्य जिले विशेष कर मिहिजाम के रास्ते से आसनसोल के कतिपय लोगों का जामताड़ा में प्रवेश हुआ है जिसे मिहिजाम स्थित कोरेटाइन सेंटर में रखा गया है।
इसके साथ ही नारायणपुर के रास्ते से धनबाद के कतिपय लोगों को चोरी छिपे जिले में प्रवेश हुआ जिसको फतेहपुर में पकड़ा गया। जो कि अत्यंत खेदजनक है इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अन्य जिले के लोगों का जामताड़ा में प्रवेश करने से यह प्रतीत होता है कि जिले की सीमाओं पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिए जा रहा है और वे लोग जामताड़ा में प्रवेश कर रहे हैं।
चूंकि उक्त जिले में Covid- 19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे की जामताड़ा में वैसे व्यक्तियों के प्रवेश की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा बन सकता है।
उपायुक्त ने इस संदर्भ में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वप्रथम तो वे लोग बाहरी लोग पकड़े गए हैं उन्हें किसी भी सूरत में पूर्व से कोरेंटायन किए गए लोगों के साथ नहीं रखना है।
साथ ही उन्होंने सभी संबधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जामताड़ा जिले से सटे सभी सीमाओं को पूर्णतः सील किया जाय एवं जिले से दूसरे जिलों में आवागमन (विशेष परिस्थिति को छोड़कर) ना हो ताकि कोविड 19 संक्रमण को रोका जा सके।
अगर भविष्य में ऐसी सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी