जामताड़ाः पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक 8 साल के बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी को बिंदापत्थर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जिला एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने घटना के काफी दिन बीत जाने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी में विलंब होने को लेकर सफाई दी.
उन्होंने घटनाक्रम को लेकर पूरी कहानी बताते हुए कहा कि घटना के दिन आरोपी ने बच्ची को दुकान में सामान लाने को कहा और प्रलोभन देकर उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
जिसके बाद आरोपी लाश को ठिकाने लगा रहा था. एसपी ने कहा है कि इस मामले में इंसाफ किया जाएगा और आरोपी को स्पीडी ट्रायल के तहत कठोर सजा की मांग की जाएगी.
सड़क पर लगातार हुआ प्रदर्शनः इस घटना को लेकर स्थानीय समाजसेवी संगठनों द्वारा आंदोलन किया गया. लेकिन दुमका में हुई घटना के बाद जब इस मामले को लेकर स्थानीय स्वंयसेवी संगठन और समाजसेवियों ने आवाज उठाई, सड़क पर उतरे और आंदोलन किया तब जाकर मामले में मिहिजाम पुलिस की सक्रियता बढ़ी और कार्रवाई शुरू की.
स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने इस मामले में बच्ची के साथ इंसाफ करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की. इसके अलावा आरोपी को कठोर सजा देने की मांग की है.