Joharlive Team
जामताड़ा। जिले के बिंदापाथर थाना क्षेत्र में बुधवार को पेड़ से लटकी युवती की लाश मिली है। युवती पिछले चार दिनों से लापता थी। परिजन के मुताबिक, महिला मेला घूमने की बात बताकर शनिवार को घर से निकली थी। उधर, लाश की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। फिलहाल, आत्महत्या और हत्या के बिंदु पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
मृतका की पहचान मातकमडीह निवासी 22 वर्षीय शकुंतला सोरेन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महुलबोना के जंगल में पेड़ से शकुंतला की लाश लटकी हुई पाई गई है। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजन ने हत्या की आशंक जताई है। फिलहाल, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। पुलिस युवती के कथित प्रेमी की तलाश में जुटी है। उससे पूछताछ के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।