Joharlive Team
जमशेदपुर। न्यूवोको सीमेंट कंपनी जोजोबेड़ा प्लांट परिसर में लोको ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर राजेश तिवारी के दोनों पैर कट कर अलग हो गए गए। गंभीर रूप से घायल बारीगोड़ा निवासी राजेश तिवारी को आनन-फानन में पहले टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया फिर टीएमएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों की तमाम कोशिश के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। यह घटना गुरूवार की सुबह 5 बजे जोजोबेड़ा प्लांट परिसर में हुईं। टीएमएच में जांच करने के बाद उसे सुबह 7.15 बजे मृत घोषित कर दिया। अपनी आंखों के सामने साथी की मौत देख मजदूरों में गम के साथ गुस्सा छा गया। आनन फानन में प्लांट में मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया। साथ ही शव को उठाने से भी इन्कार कर दिया। राजेश तिवारी वहां बतौर ठेकाकर्मी काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही यूनियन नेता समेत पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता भी न्यूवोको सीमेंट प्लांट पहुंचे। बातचीत के बाद मुआवजा देने का आश्वासन मिलने पर मजदूरों ने काम शुरू किया और शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।