Joharlive Team
जमशेदपुर। शहर के सुंदर नगर थाना अंतर्गत टाटा हाता मुख्यमार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार पिता और पुत्री की मौत हो गई है। मामले में पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई है। जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना अंतर्गत टाटा हाता मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे स्कूटी सवार पिता और पुत्री गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। बाद में उनकी मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद वाहन तेजी से हाता की ओर फरार हो गया। इधर घटना की सूचना मिलने पर सुंदरनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से एमजीएम अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने पिता और पुत्री को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस स्कूटी को जब्त कर थाना ले गई। मृतक की पहचान बागबेड़ा गांधी नगर निवासी 12 वर्षीय शिल्पा कुमारी राणा और लालू राणा के रुप में की गई है। इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे हैं।
मृतक के परिजन राहुल पात्रो ने बताया कि दोनों बाप बेटी हल्दीपोखर से स्कूटी से शहर वापस आ रहे थे कुदादा के पास पोटका की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई है।