जमशेदपुरः जवाहर नगर रोड नंबर 4 के पास पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में रिजाउल हक उर्फ बटिस्टा उर्फ जियो, मो. साजिद उर्फ राजा और अकरम अंसारी हैं. मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों के पास से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.
उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जवाहरनगर रोड नंबर 14 स्थित कब्रिस्तान के पास वन विभाग की चहारदीवारी के भीतर छापेमारी की गई. इस दौरान कुछ युवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पकड़े गए. गिरफ्तार तस्कर जवाहर नगर रोड नंबर 14 और रोड नंबर 15 के रहने वाले हैं. इन तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कई महिला तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज गया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.