जमशेदपुर: गांधीनगर बस्ती में रहने वाले एक परिवार के दो शख्स की मौत हो गई है. दोनों रिश्ते में पिता और पुत्र थे. दोनों की लाश अलग-अलग जगह पर मिली है. जिससे मामला संदिग्ध हो गया है. पुलिस मृतक राजू महंती की पत्नी से पूछताछ कर रही है. वहीं, पत्नी दीपा देवी का करीबी हिरासत में है. बताया जा रहा है कि गांधी नगर में रहने वाले राजू महंती की पत्नी बस्ती में ही किराना का दुकान चलाती थी. दुकान के दूसरे कमरे में उसके ससुर रहते थे. इधर राजू महंती पत्नी से शराब के लिए पैसे लेता था. पैसे नहीं देने और उसके साथ मारपीट भी करता था. उस किराने के दुकान में एक युवक भी काम करता था. जानकारी के मुताबिक दुकान में काम करने वाला युवक राजू महंती की पत्नी दीपा का करीबी बन गया था. गुरुवार की रात राजू ने अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन उसकी पत्नी ने उसे पैसे नहीं दिए. इसके बाद भी राजू आधी रात को घर से शराब पीने निकल गया.
पत्नी दीपा ने पुलिस को बताया कि उसका पति कब घर लौटा उसे नहीं मालूम. सुबह वो दुकान खोलने गई तो उसके ससुर अचेत अवस्था में मिले. जिसकी जानकारी देने के लिए वह घर आई और अपने पति को जगाने की कोशिश की लेकिन वह भी मृत मिला. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इधर सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची, जहां मृतक राजू और सुशील का शव आंगन में रखा मिला. जांच के दौरान मृतक राजू के गले मे ताजा निशान पाए गए. जिसके बाद पुलिस दुकान में काम करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले में पुलिस को हत्या की आशंका है. बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हुई है. मृतक के गले में निशान पाए गए हैं. पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.