Joharlive Team

जमशेदपुर। टेल्को क्षेत्र में स्थित टाटा मोटर्स कंपनी ने दो दिन के लिए ब्लॉक क्लोजर का सर्कुलर जारी किया है। मंदी की मार झेल रहे टाटा मोटर्स में एक बार फ‍िर ब्‍लॉक क्‍लोजर लिया जा रहा है। कंपनी के जमशेदपुर प्‍लांट में 12 और 13 मार्च को काम नहीं होगा।

मंदी का असर जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र में स्थित टाटा मोटर्स कंपनी पर पड़ा है. जिसका असर साफ देखने को मिल रहा है। बुधवार 11 मार्च को कंपनी ने एक सर्कुलर जारी किया।जिसमे यह बताया गया है कि 12 और 13 मार्च को टाटा मोटर्स में दो दिन का ब्लॉक क्लोजर रहेगा। सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि ब्लॉक क्लोजर के दौरान कर्मचारियों को आधे दिन का वेतन मिलेगा। जिसे काम पर बुलाना होगा कंपनी उसे नोटिस देकर बुला लेगी।

बता दें कि पिछले फरवरी महीने में कंपनी में तीन दिन14,15 और 26 को क्लोजर लिया गया था। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बीएस 6 वाहनों की बिक्री होनी है। बीएस 4 वाहनों का बिक्री और पंजीकरण भी नहीं होगा। ऐसे में टाटा मोटर्स बीएस 6 वाहनों के साथ बाज़ार में आने को तैयार है। बीएस 6 वाहनों के लॉन्च होने के बाद कंपनी में सुधार होने की उम्मीद है।

Share.
Exit mobile version