-एसएसपी ने बच्चों को दो कंप्यूटर व प्रिंटर उपलब्ध करवाया

जमशेदपुर: बर्मामाइंस लक्ष्मी नगर में सामाजिक संस्था कोशिश द्वारा कमजोर और असहाय बच्चों को कंपीटिशन की तैयारी कराई जाती है, जहां रविवार को जमशेदपुर के सीनियर एसपी प्रभात कुमार पहुंचे और बच्चों से मिलकर उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों ने कंप्यूटर की जरूरत के बारे में कहा। इसके बाद एसएसपी ने तुरंत समाज से अमीश मेहता को कहकर दो कंप्यूटर और प्रिंटर छात्रों को उपलब्ध कराया।

बोले एसएसपी-मैंने भी सामाजिक संस्था में की पढ़ाई

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मुझे 22 साल पहले का मेरा दिन याद आ गया। मैं भी इसी तरह किसी सामाजिक संस्था में पढ़ाई किया करता था, आज वह याद फिर से ताजी हो गई। यहां के बच्चों में बहुत टैलेंट है। निश्चित ही ये बच्चे आगे चलकर किसी न किसी कंपनी में कार्य करेंगे। ये अपने परिवार में आ​र्थिक सहयोग भी करेंगे।

Share.
Exit mobile version