जमशेदपुर । परीक्षा कक्ष में तलाशी से आहत होकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाली छात्रा की गुरुवार की शाम टीएमएच में मौत हो गई । छात्रा 70% से अधिक जल गई थी। उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था। जहां से डाक्टरों ने टीएमएच रेफर कर दिया था। छात्रा का टीएमएच में इलाज चल रहा था। जहां उसने दम तोड़ दिया । छात्रा के निधन की आधिकारिक घोषणा डीसी विजया जाधव ने की। डीसी विजया जाधव ने बताया कि बुधवार की शाम को छात्रा की तबीयत काफी बिगड़ गई थी। उसका ब्लड प्रेशर डाउन हो गया था।
इसके बाद छात्रा को वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां उसकी हार्ट बीट सामान्य हो गई थी। लेकिन, गुरुवार की सुबह से फिर उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टर छात्रा को नहीं बचा सके और छात्रा ने दम तोड़ दिया। ने बताया कि छात्रा का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया गया है। मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम होगा। उन्होंने बताया कि छात्रा के परिजनों को जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा। छात्रा के परिजनों को पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है। जिला प्रशासन की तरफ से नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि छाया नगर की रहने वाली छात्रा साकची के शारदा मनी गर्ल्स स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ती थी। परीक्षा के दौरान 14 अक्टूबर को परीक्षा कक्ष में टीचर ने चिट तलाशने के नाम पर उसके कपड़े उतरवा दिए थे। इसी से आहत होकर घर पहुंच कर छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। छात्रा के कपड़े उतरवाने के मामले की आरोपी टीचर चंद्रा दास को 15 अक्टूबर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।