जमशेदपुर : बिरसानगर थाना के पास आरटीआई कार्यकर्ता शंभू दास पर एक बदमाश ने फायरिंग की. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. गोली चलाने के बाद हमलावर पैदल ही भाग गया. घटना बिरसानगर जोन नंबर 4 के रोड नंबर पांच की है. शंभू दास का घर बिरसानगर जोन नंबर 4 रोड नंबर पांच में थाना के पीछे की चीहरदिवारी के बगल में ही है.