Joharlive Team

जमशेदपुर: उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने पोटका के राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय सबरनगर का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान वह यहां तीन घंटा तक रहे, जहां एक घंटा तक बच्चों को पढ़ाये, दोपहर का मध्याह्न भोजन बच्चो के साथ किये, जिसके पश्चात विद्यालय सारी स्थिति को एक-एक कर अवलोकन किये। उपायुक्त ने शिक्षकों को भी पढ़ाने के गुर बताये। उन्होंने कहा कि राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासिय उच्च विद्यालय सबरनगर को एक मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसके लिए विद्यालय को सारी सुविधाएं दिया जायेगा। यहां अच्छे भवन और अच्छी व्यवस्था है। कुछ कमियां पायी गयी है, जिसे दूर किया जायेगा। विद्यालय में कक्षा एक से छह तक के लिए लाईब्रारी मे पर्याप्त पुस्तक की व्यवस्था किया जायेगा, रसोई घर के बाहर सॉकपीट का निर्माण कराया जायेगा, आटा गुथनेवाले मशीन दिया जायेगा, खेलने के लिए क्रिकेट का दो सेट, फुटबॉल एवं गोलपोस्ट के लिए जाली दिया जायेगा, सभी 250 बच्चों को उनी टोपी दिया जायेगा, पानी पीने के लिए ग्लास दिया जायेगा, कपड़ा धोने का साबुन दिया जायेगा, लाईब्रारी संचालक के लिए दो शिक्षक को प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा, विद्यालय परिसर के सोलरलाईट की व्यवस्था किया जायेगा एवं बिजली तार को व्यवस्थित करवाया जायेगा। इस दौरान उपविकास आयुक्त बी महेश्वरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, भवन निर्माण विभाग के कायर्पालक अभियंता सुनील कुमार सिंह, मुखिया सीताराम हांसदा, प्रधानाध्यापक उपेंद्र रजक भी मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version