जमशेदपुर: होली को लेकर जिला पुलिस कड़ी सतर्कता बरत रही है. होली के पूर्व संध्या पर एसएसपी किशोर कौशल ने साकची सीसीआर परिसर में पीसीआर और टाईगर मोबाइल के जवानों को होली में लगातार गश्त करते रहने का निर्देश दिया और साथ ही बताया कि हुड़दंगियों पर खास नजर रखे. रैश ड्राईविंग करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करे. इसके बाद एसएसपी ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया. वहीं शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में संबंधित डीएसपी और थानेदारों ने फ्लैग मार्च निकाला.

एसएसपी ने बताया कि होली को लेकर जिला पुलिस सक्रिय है. पूरे शहर को 6 जोन में बांटा गया है जिसमें डीएसपी और मजिस्ट्रेट प्रभार में रहेंगे. विशेष तौर पर बाइक दस्ता बनाया गया है जो शहर में भ्रमणशील रहेंगे. रैश ड्राइविंग को लेकर 19 चेकपोस्ट बनाया गया है. उन्होंने कहा कि होली उत्साह के साथ मनाएं और नशे में गाड़ी ना चलाए. उन्होंने शहर वासियों को आपसी सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील करते हुए होली की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: स्कूल में था अपराधियों का जमावड़ा, गिरोह का सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:हेमंत सोरेन की तरह अरविंद केजरीवाल को भी देना चाहिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा: गिरिराज सिंह

Share.
Exit mobile version