जमशेदपुर। शुक्रवार देर रात जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत पांडे कॉलोनी में छेड़खानी की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया, जिसमे एएसआई सुमित कुमार को अपराधियों ने पत्थर से कूचकर बुरी तरह से घायल कर दिया है.
गंभीर रूप से घायल एएसआई को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. वहीं एक कांस्टेबल भी घायल हुए है.