जमशेदपुर: परसुडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने एक पति पत्नी और एक महिला सहित कुल तीन को क्षेत्र से धर दबोचा है इन लोगों के पास से 800 पुडीया ब्राउन शुगर एवं 4000 कैश बरामद किया गया है सिटी एसपी एस विजय शंकर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर इन तीनों की गिरफ्तारी की गई है आरोपी शेख मोहम्मद और उसकी पत्नी का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है हाल ही में शेख मोहम्मद पेरोल पर जेल से रिहा हुआ था.
इसके बाद अपनी पत्नी और एक महिला के साथ मिलकर ब्राउन शुगर का काम धड़ल्ले से किया कर रहा था पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई जिसके बाद इन लोगों की गिरफ्तारी हुई उन्होंने बताया कि तकरीबन इस ब्राउन शुगर का कीमत बाजार मूल्य दो लाख रुपए आकाश जा रहा है सिटी एसपी ने यह भी कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा राम शुगर के काम करने वाले को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा.
पति पत्नी के इस करतूत से उनकी 3 साल की बच्ची को भी जेल में रहना पड़ेगा। वह मासूम को या मालूम भी नहीं है कि पुलिस उसके माता-पिता को क्यों गिरफ्तार किया है।