जमशेदपुर। दुर्गापूजा को लेकर जमशेदपुर पुलिस ने सक्रिय होने का दावा कर रखा है तो दूसरी ओर अपराधी खुलेआम हत्या, फायरिंग कर पुलिस के दावों को खोखला साबित कर रहे हैं.सोमवार को जहां टेल्को में जेल से छूटे अपराधी रंजीत सिंह की टेल्को सबूज संघ पूजा पंडाल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
वहीं, मंगलवार सुबह भी अपराधियों ने उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित परमानंदनगर निवासी पिंटू गुप्ता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पिंटू ने बताया कि उसके घर के पास रहने वाले शोले ने घटना को अंजाम दिया है. पिंटू ने बताया कि शोले एक अन्य युवक के साथ आया और उसके घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने घटना स्थल से खोखा भी बरामद किया है. पिंटू का आरोप है कि डेढ़ माह पहले भी शोले ने उसके ऊपर फायरिंग की थी. तब भी थाना में लिखित शिकायत की थी, कार्रवाई नहीं होने का नतीजा ही है कि दोबारा शोले ने फायरिंग की.
घटना के बाद परिवार वालों ने हंगामा किया. तब जाकर उलीडीह थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शोले के साथ रहने वालों को हिरासत में लेकर थाना ले गई. उसके बाद भुक्तभोगी भी परिवार के साथ थाना पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. बता दें कि शोले 2017 में उलीडीह थाना क्षेत्र में विशाल सिंह की हत्या का आरोपी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.