जमशेदपुर। लॉटरी के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने जोरदार अभियान शुरू किया है। गुप्त सूचना के आधार पर मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने हल्दीपोखर बाजार में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी लाटरी के अवैध कारोबार का संचालन कर रहे थे, आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि लाटरी के अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लाटरी के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने तक अभियान जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार, डीएसपी चंद्रशेखर आजाद पुलिस बल के साथ अपने वाहन पर पुलिस लिखा बोर्ड हटाकर हल्दीपोखर बाजार पहुंचे। सुबह लगभग नौ बजे नाटकीय ढंग से संजू पान दुकान में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने अवैध लाटरी के साथ संजू कुंडू को गिरफ्तार किया।
इसके बाद तीन अन्य लोगों को अवैध लाटरी का कारोबार करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने लाटरी के अवैध कारोबार में आरोपियों की संलिप्तता की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पूर्व में मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने वरीय पुलिस अधीक्षक व कोवाली थाना को लिखित मांगपत्र सौंपकर हल्दीपोखर बाजार में लाटरी के अवैध कारोबार को बंद कराने की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दो बार दुकानों में छापेमारी की थी। हल्दीपोखर पश्चिम के पूर्न मुखिया सैयद जबीउल्ला ने भी शांति समिति की बैठक में लाटरी के अवैध कारोबार को बंद करने की मांग की थी।