Joharlive Team
जमशेदपुर। जुगलसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को ब्राउन शुगर के सज्ञथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में डीएसपी लॉ एंड आॅर्डर ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से लगभग 50 हजार रुपए का ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।
जुगसलाई थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी के आसपास के इलाकों में नशे का कारोबार किया जा रहा है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीएसपी लॉ एंड आॅर्डर के नेतृत्व में टीम बनाई गई।
टीम ने गरीब नवाज कॉलोनी में छापामारी कर मोहम्मद अहसान और मोहम्मद विकी खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों के पास से ब्राउन शुगर की 25 पुड़िया भी बरामद की है, जिसका वजन लगभग 4 ग्राम है।
बता दें कि गिरफ्तार दोनों युवक जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला के आदित्यपुर इलाके से ब्राउन शुगर लाया करते थे और जुगसलाई क्षेत्र में उसे महंगी कीमत पर बेचा करते थे। पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड आॅर्डर आलोक रंजन ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापामारी की गई है।
पुलिस ने 45 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मोहम्मद अहसान और मोहम्मद विकी खान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया है कि बरामद किए गए 45 पुड़िया ब्राउन शुगर की कीमत लगभग पचास हजार की है। गिरफ्तार दोनों युवकों के पास से पांच हजार नगद रुपए भी बरामद किए गए हैं।
मोहम्मद अहसान और मोहम्मद विकी खान को जेल भेजा जा रहा है। जिसके बाद उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया है कि इस छापामारी के बाद इस तरह के कारोबार करने वालों में दहशत है। पुलिस उनका भी पता लगा रही है और साथ ही जनता से अपील भी करती है कि उन्हें अगर कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।