जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कुदादा गांव के समीप चंद्रपहाड़ी जंगल से नग्न अवस्था में युवती का शव बरामद किया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि शव की पहचान अभीतक नहीं हो सकी है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी.
सुंदरनगर थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया. जानकारी के अनुसार पुलिस को जंगल में शव होने की सूचना मिली थी. जंगल में शव नग्न अवस्था में पड़ा था. 200 मीटर की दूरी पर युवती के कपड़े भी मिले हैं. युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जंगल में लाकर फेंक दिया गया होगा. शव की स्थिति को देखकर लग रहा है कि यह दो-तीन दिन पुराना है. फिलहाल सुंदरनगर पुलिस आसपास के थानों से भी संपर्क कर रही है, ताकि शव की पहचान हो सके.