Joharlive Team
जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को स्थित सरकारी शराब दुकान से चोरी की गईं 23 पेटी शराब बरामद हुईं। पुलिस को अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी मिला है।जेम्को स्थित सरकारी शराब दुकान से शटर काट कर 23 पेटी शराब की चोरी कुछ दिनों पहले अज्ञात अपराधियों ने की थी। मामले का खुलासा जमशेदपुर के एएसपी कुमार गौरव ने किया। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व शराब दुकान से शराब की चोरी कर ली गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके लिए सदस्यीय टीम बनाई गई।
इस टीम ने दो अपराधियों को जमशेदपुर के सीमावर्ती सरायकेला-खरसावां जिले से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 देशी कट्टा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। एएसपी ने बताया कि शराब को परसुडीह स्थित राजेन्द्र पासवान के घर में रखा गया था, जब उसके घर की तलाशी ली गई तो सभी सामान बरामद हुआ। इस घटना का मास्टरमाइंड राजेन्द्र पासवान है। राजेन्द्र पासवान पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।