पूर्वी सिंहभूम: जमशेदपुर स्थित बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन में सीएम हेमंत सोरेन ने शिरकत की. इस मौके पर जहां उन्होंने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को बताया, वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष राज्य के प्रखंडों में भ्रष्टाचार के नाम धरना प्रदर्शन कर रही है, लेकिन राज्य की जनता सब जानती है कि किस सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार बढ़ा. कहा कि हमने तो भ्रष्टाचार को खत्म करने का बीड़ा उठाया है. विपक्ष को अब रास नहीं आ रही, तो इस सरकार पर ठिकरा फोड़ते हुए धरना प्रदर्शन कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है. कहा कि विपक्ष के पास लोग नहीं है और भाड़े पर लाकर धरना प्रदर्शन कर रही है.
उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल में विपक्ष ने राज्य को खोखला बना दिया. इस सरकार के आने के बाद से उसे पटरी पर लाया जा रहा है और यही विपक्ष को रास नहीं आ रही है. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष लगातार इस सरकार को परेशान करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ रही है. कहा कि पिछले 20 साल में विपक्ष ने कागज पर ही याेजनाएं बनाएं, धरातल पर कहीं नहीं दिखा. वहीं, पिछली सरकार में हुए भ्रष्टाचार का ठीकरा इस सरकार पर फोड़ने का प्रयास हो रहा है.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना सरकार का मुख्य उद्देश्य
सीएम ने कहा कि विपक्ष ने 20 साल तक राज्य के गांव के विकास में कोई रुचि नहीं दिखायी. लेकिन, यह सरकार गांव-गांव तक लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने को प्रयासरत है. इसी का नतीजा है कि पिछले साल सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 35 लाख से अधिक आवेदन आया. इसमें 29 लाख आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान हुआ. कहा कि इस सरकार में सरकारी योजनाओं से आपको जोड़ने के लिए अधिकारी आपके घर पहुंच रहे, ताकि आप उसका लाभ उठा सके. इस योजना के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना इस सरकार का मुख्य उद्देश्य से है.
राज्य के 31 लाख किसानों को मिलेगी अग्रिम सहायता
सीएम श्री सोरेन ने कहा राज्य में अच्छी बारिश नहीं होने से 22 जिलों के 256 प्रखंडों को सूखाड़ घोषित किया गया. इसके तहत 31 लाख किसानों को साढ़े तीन हजार रुपये अग्रिम सहायता के तौर पर देने का निर्णय भी लिया गया है. कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बाद पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों को अग्रिम सहायता दी जाएगी. सरकार हर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में लगी है. लोगों को स्वावलंबी बनाने से लेकर सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के प्रयास हो रहे हैं. वहीं, वृद्धावस्था पेंशन से लेकर मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं से जोड़ा जा रहा है.
जमशेदपुर के मानगो पुल सह फ्लाईओवर का हुआ शिलान्यास
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर शहर के लिए अभी तक बाईपास नहीं बना है. अब इसके लिए बड़े पैमाने पर योजना बनाने का कार्य किया जा रहा है. इससे जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिला एक-दूसरे जुड़ेगा. इसको लेकर संबंधित विभाग को इसकी योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. कहा कि जमशेदपुर में मानगो पुल सह फ्लाईओवर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. फ्लाईओवर का कार्य ढाई वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है. फ्लाईओवर का निर्माण 474.78 करोड़ की राशि से होगा, जिसकी लंबाई 4.02 किलोमीटर होगी. कहा कि हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहते हैं. ग्रामीणों को उनके पैरों पर खड़ा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. सरकार का मानना है कि अगर गांव मजबूत होगा, तभी राज्य मजबूत हो सकता है. गांव इस राज्य की जड़ है. अगर जड़ मजबूत होगा, तो राज्य सशक्त होगा.
230 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 230 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (MGMMCH) कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के इच्छुक झारखण्ड के छात्रों को सरकार आर्थिक सहायता देने का कानून बना रही है. बहुत जल्द बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए योजना का शुभारंभ किया जाएगा. कहा कि सरकार बनने के बाद सरना धर्म कोड विधानसभा से पारित कर दिल्ली भेजा. अब 1932 का खतियान इस राज्य को देने एवं ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिशत करने का निर्णय सरकार लेने जा रही है. इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन, सत्यानंद भोक्ता समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.