जमशेदपुर। उपायुक्त सूरज कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार द्वारा सिदगोड़ा थाना के सहायक अवर निरीक्षक टुनटुन सिंह के साथ बारीडीह एवं बागुनहातू स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पर छापेमारी कर अवैध बालू खनने के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें एक वाहन को जब्त तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने बारीडीह स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट जाने के क्रम में बजरंग चैक के पास बालू का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए वाहन को पकड़ाय।

इसमें 80 घनफीट बालू लदा पाया गया। जांच के बाद वाहन मालिक एवं गिरफ्तार चालक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान दोनों नदी घाटों पर बालू का अवैध भंडारण नहीं मिला। माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के मामले में अभियान आगे भी जारी रहेगा। पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन अवैध बालू खनन को लेकर हरकत में हैं।

Share.
Exit mobile version