जमशेदपुर के एनएच-33 स्थित सिटी इन होटल की क्षतिग्रस्त बिल्डिंग देर रात अपने आप गिर गयी. बिल्डिंग गिरने से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. मंगलवार को बिल्डिंग में दरार आने के बाद जिला प्रशासन ने ऐहतियात भरते हुए बुधवार को दो ब्लॉक को खाली करा दिया था. इसमें एक क्षतिग्रस्त भवन का ब्लॉक जिसमें कौशल विकास केंद्र चलता था और दूसरा उससे सटा हुआ था.
जिसके बाद दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र भवन के 100 फीट की परिधि में एसडीओ पीयूष सिन्हा ने धारा-144 लगा दिया था. मानगो अंचल अधिकारी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गयी थी. सीओ ने 16 नवंबर को दी अपनी रिपोर्ट में 15 नवंबर की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि भवन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है. जिसको देखते हुए 100 फीट की परिधि में धारा-144 लगाया जाये.