Joharlive Team
जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं। मामले में सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से ब्राउन शुगर का 20 पुड़िया जब्त किया गया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में भुईयांडीह कल्याण नगर निवासी लक्ष्मी कुमारी, भारती और गोलू कुमार शामिल है. पुलिस ने लक्ष्मी कुमारी के पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। पुलिस ने बताया है कि बाजार में इसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये के करीब है। गिरफ्तार गोलू कुमार ब्राउन शुगर बेचने वाली काजल का पति है जो ब्राउन शुगर बेचने के मामले में जेल में है। पत्नी काजल के जेल जाने के बाद गोलू ब्राउन शुगर बेचा करता था। भारती को पुलिस की तलाश काफी दिनों से थी। तीनों ने पुलिस के सामने ब्राउन शुगर बेचने की बात को स्वीकार किया है। तीनों के जेल जाने के बाद पुलिस का यह मानना है कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर का खेल खत्म हो चुका है।
सीतारामडेरा के थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार भारती पूर्व में देसी शराब बेचा करती थी। उसके पास कई लोग शराब पीने आते थे। उन्होंने बताया कि गोलू को पुलिस ने ब्राउन शुगर का कस्टमर बनकर पकड़ा। गोलू की पत्नी काजल को पुलिस ने जेल भेज दिया। जिसके बाद गोलू ब्राउन शुगर बेचने लगा। पुलिस ने उसे कस्टमर बनकर फोन किया और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि लक्ष्मी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह अपने कस्टमर से एक पुड़िया ब्राउन शुगर के लिए 400-500 रुपये लेती थी। उसने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले तक एक पुड़िया का दाम 200 रुपये था लेकिन ब्राउन शुगर नहीं मिलने के कारण लोग 500 रुपये तक देने को तैयार हो रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों को जेल भेज दिया है।