रांची : राज्य में अब मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. वहीं हॉस्पिटलों में भी बेड बढ़ाए जा रहे है. अब सरकार की पहल पर राज्य के दो जिलों जमशेदपुर और बोकारो में बड़े अस्पतालों की सुविधा मरीजों को मिलेगी. जिसके लिए सरकार ने राशि का आवंटन भी कर दिया है. ऐसे में जमशेदपुर में पहले 500 बेड का अस्पताल लोगों को मिल जाएगा. वहीं, बोकारो के लिए लोगों को इंतजार करना होगा. बता दें कि राज्य में नए मेडिकल कालेज खोलने पर सरकार का जोर है. जिससे कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए यहां के बच्चों को बाहर न जाना पड़े.
साकची में 500 बेड वाला अस्पताल
साकची जमशेदपुर में 500 बेड का अस्पताल का काम चल रहा है. जिसके लिए 43,446 लाख रुपए सरकार ने आवंटित किए है. इस अस्पताल का काम तेजी से चल रहा है. काम पूरा होने के बाद एमजीएम के बाद दूसरा बड़ा अस्पताल लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध होगा. वहीं, मरीजों को इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
बोकारो में मेडिकल कालेज के साथ 500 बेड का हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है. इसके लिए 68,849 लाख रुपए आवंटित कर दिया गया है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. यहां पर मेडिकल की पढ़ाई भी होगी और मरीजों का इलाज भी. ऐसे में रिसर्च की संभावनाएं भी बढ़ेगी. मेडिकोज को रिसर्च के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.