जमशेदपुर: दशमी पूजन के साथ ही शहर में मां की प्रतिमा के विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि पूरे शहर में 424 पूजा पंडाल है. जिसमें 324 लाइसेंसी और बाकी पूजा पंडाल गैर लाइसेंसी है. जिला प्रशासन ने पूजा पंडालों को पहले ही आदेश दिया था जितना जल्दी हो सके अपनी मूर्ति का विसर्जन कर दें. इसी क्रम में सुबह 11 बजे से ही प्रतिमा का विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई. जमशेदपुर  शहर की लाइफलाइन माने जाने वाली स्वर्णरेखा और खरखारी नदी में माता की प्रतिमा को विसर्जित किया जा रहा है.

डेंजर जोन वाले घाटों पर एनडीआरएफ की टीम भी तैनात

जैसे जैसे शाम ढलता जा रहा है विसर्जन की प्रक्रिया में तेजी आ रही है. उधर विसर्जन को लेकर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. डेंजर जोन वाले घाटों पर एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है जबकि अन्य घाटों पर गोताखोर मौजूद है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी घाटों में तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी हो तो उसे निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें: बड़े त्यौहार में भी पुलिस अपने परिवार से दूर रहकर बखूबी निभा रही अपनी जिम्मेदारियां

Share.
Exit mobile version