जमशेदपुर : यदि आपने भी नक्शा में गड़बड़ी करके भवन का निर्माण किया है तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां, शहर में नक्शा विचलन करके भवन निर्माण करने वालों पर कार्रवाई तय है. दरअसल, अधिसूचित क्षेत्र समिति में नक्शा विचलन कर बने अवैध निर्माण और अनियमितताओं की जांच के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर गठित तीन अधिवक्ताओं की टीम जमशेदपुर पहुंची. इनके द्वारा लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नक्शा विचलन कर बने भवनों और अनियमितताओं की जांच की जा रही है. कहां नक्शा विचलन किया गया है और कहां अनियमितताएं बरती गई हैं. इसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : संकल्प यात्रा के बहाने झामुमो ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-सावन के अंधे को सब हरा-हरा ही दिखता है

हाई कोर्ट में दायर हुई थी याचिका

19 सितंबर को झारखंड हाई कोर्ट में राजेश झा ने एक याचिका दायर की थी, जिसमें उनके द्वारा अधिसूचित क्षेत्र समिति में नक्शा विचलन कर भवनों के निर्माण और अनियमितताओं के बारे में बताया गया था. इस पर मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा व न्यायाधीश आनंद सेन ने जमीनी स्तर पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक टीम का गठन किया. इस टीम में अधिवक्ता राजनंदन सहाय, अधिवक्ता सुदर्शन श्रीवास्तव व अधिवक्ता पांडे नीरज राय शामिल हैं, जिनके द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में बने भवनों की जांच की जा रही है कि कहां नक्शा विचलन किया गया है और कहां अनियमितताएं बरती गई हैं.

इसे भी पढ़ें : MAN KI BAAT PM MODI : स्थानीय उत्पादों पर करें फोकस, इसकी खरीदारी से दिवाली में आयेंगी खुशियां

Share.
Exit mobile version