Joharlive Team

जमशेदपुर: टाटानगर रेल थाना में पदस्थापित एएसआई भरत शुक्ला को एसीबी की टीम ने 20 हजार रूपए रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है। मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि स्क्रैप टालवाले से घूस लेने के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की टीम ने टाटानगर रेल थाना में पदस्थापित 59 वर्षीय एएसआई भरत शुक्ला को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से एक स्क्रैप टालवाले से 20 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल टीम को बागबेड़ा क्षेत्र में लाइसेंस प्राप्त स्क्रैप टालवाले ने शिकायत की थी कि एएसआई भरत शुक्ला उससे टाल चलाने के बदले में 40 हजार रुपए घूस मांग रहा है। जिसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर एएसआई को घूस लेते गिरफ्तार किया है।

बता दें कि भरत शुक्ला कुछ महीने पहले ही पलामू से ट्रासंफर होकर टाटानगर रेल थाना में पदस्थापित हुआ था। मामले का खुलासा करते हुए निगरानी डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि बागबेड़ा क्षेत्र में लाइसेंस प्राप्त स्क्रैप टाल वाले से एएसआई भरत शुक्ला जबरन घूस मांग रहा था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share.
Exit mobile version