जमशेदपुर : टाटानगर आरपीएफ की ट्रेन स्काॅट टीम ने ट्रेन नंबर-12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से चांदी के गहनों की तस्करी करते एक युवक को 5.50 किलोग्राम चांदी के गहनों के साथ पकड़ा है। इसकी कीमत 3.50 लाख रुपए है। गिरफ्तार युवक का नाम शशिकांत बेहरा (37) है, जो कि झारसुगुड़ा का रहने वाला है।
आरपीएफ टाटानगर की टीम ने युवक को राउरकेला के आगे ट्रेन से गिरफ्तार किया है, वहीं मामले में झारसुगुड़ा जीआरपी में मामला दर्ज हुआ है।
आरपीएफ टाटानगर के प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि टाटानगर आरपीएफ की स्काॅट टीम एएसआई दीपक रजक के नेतृत्व में टाटानगर से हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में चढ़ी।
टाटानगर से ट्रेन खुलते ही स्काॅट पार्टी घूमने लगी। इसी दौरान थर्ड एसी कोच में शशि कांत बेहरा संदिग्ध हरकत दिखे। पूछताछ में शशिकांत बेहरा ने बताया कि उनका टिकट हावड़ा से टाटानगर तक ही है, पर वे सो गए थे। ट्रेन खुल गई। वे फाइन भर देंगे।
आरपीएफ ने टीटीई बुलाकर उनका चक्रधरपुर तक का फाइन बनवा दिया। आरपीएफ की स्काॅट टीम ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर फिर देखा कि युवक ट्रेन के जनरल बोगी में फिर चढ़ गया। शक होने पर आरपीएफ की टीम ने राउरकेला के आगे युवक को पकड़ा पूछताछ और जांच की तो 5.50 किलोग्राम चांदी के गहने बैग से मिले। इसके कागजात दिखाने को कहा गया तो टालमटोल करने लगा, पहचान छुपाने लगा। अंतत: आरपीएफ टीम ने झारसुगुड़ा जीआरपी को आरोपी को सुपुर्द कर दिया।