Jammu Kashmir Terror Attack : पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एक और आतंकवादी हमला हुआ है, जिसमें उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया गया. बिजनौर निवासी प्रीतम सिंह को बटागुंड गांव में आतंकियों ने निशाना बनाया, जिससे उसके हाथ में गोली लगी. घायल प्रीतम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है.
गैर स्थानीय लोगों पर बढ़े हमले
हाल के दिनों में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं. इससे पहले, गांदरबल में एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकियों ने हमला किया, जिसमें एक डॉक्टर और छह मजदूरों की हत्या कर दी गई. इस हमले में मारे गए मजदूरों में कश्मीरी और गैर-कश्मीरी दोनों शामिल थे, और इसे पिछले वर्षों का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है.
बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेश के लोग करते हैं काम
कश्मीर में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रहे हैं, जिनमें से अधिकांश बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब से आते हैं. ये मजदूर सेब के बगीचों, निर्माण कंपनियों और रेलवे परियोजनाओं में कार्यरत हैं.
2021 में हमले के बाद कई प्रवासी मजदूरों ने किया था पलायन
2021 में भी ऐसे हमले हुए थे, जिसके बाद कई प्रवासी मजदूरों ने घाटी से पलायन किया था. अब फिर से ऐसे माहौल को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है, जिससे स्थानीय और प्रवासी मजदूरों में दहशत फैली हुई है. सरकारी और सुरक्षा बलों ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है, और स्थानीय लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.