रांची : राजभवन में मंगलवार को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीरव लद्दाख स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. राज्यपाल ने कहा कि यह क्षेत्र भारत का स्वर्ग है और इन प्रदेशों ने अपने प्राकृतिक सुंदरता एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से दुनिया को आकर्षित किया है. हमारे देश में अलग-अलग क्षेत्रों में भाषा व संस्कृति में विविधता है. वहां के रहन-सहन एवं पहनावा में भी विविधता हैं. उनके अपने लोक गीत, लोक नृत्य एवं लोक उत्सव हैं. यहां विविधता में एकता है और हम सब एक हैं. हम सभी को अपनी भाषा, समृद्ध संस्कृति एवं परंपरा से स्नेह करने के साथ दूसरों की भाषा, संस्कृति व परंपरा का आदर करना चाहिए.

राज्यपाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के लोगों ने पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. उनका साहस और राष्ट्र प्रेम सभी के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख का सर्वांगीण विकास के लिए विशेष पहल की जा रही है. “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के माध्यम से भारत के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जानने का अवसर मिलेगा और संस्कृतियों का भी आदान-प्रदान होगा. जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर लोकगीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति भी की गई. राज्यपाल ने सभी को सम्मानित भी किया.

इसे भी पढ़ें: धनबाद के व्यवसाईयों का कल से अनिश्चितकालीन बंद, हो रहें हमले से हैं आक्रोशित

 

Share.
Exit mobile version