Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग एनकाउंटर में दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है. अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि श्रीनगर के खानयार क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2 से 3 आतंकवादियों को घेर लिया है. यहाँ लगातार रुक-रुक कर फायरिंग की जा रही है, और सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकानों का पता लगाकर उन्हें घेरने में जुटे हैं.
खानयार में फायरिंग जारी
खानयार में सुरक्षाबलों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आतंकवादी एक घर के भीतर छिपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं. सुरक्षाबल किसी भी चूक से बचते हुए आतंकियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं और उनके गोलियों के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. यह अभियान पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयास से चल रहा है.
आतंकी गतिविधियां बढ़ीं
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकवादी घटनाओं में इजाफा देखा गया है. एक दिन पहले बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जबकि 28 अक्टूबर को अखनूर सेक्टर में भी इसी तरह की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के कुत्ते ‘फैंटम’ ने शहादत दी थी.
फारूक अब्दुल्ला ने जताई चिंता
नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने बढ़ती आतंकवादी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह हमले एक साजिश का हिस्सा हैं और इनका उद्देश्य राज्य में संकट पैदा करना है. उन्होंने कहा कि आतंकियों को पकड़ने की आवश्यकता है ताकि यह पता चल सके कि इनके पीछे कौन है.
गैर-कश्मीरियों पर हमले
जम्मू-कश्मीर में हाल में गैर-कश्मीरियों पर आतंकियों द्वारा हमलों की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक हैं. पिछले हफ्ते बटागुंड त्राल में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया था. यह घटनाएँ इस बात का संकेत हैं कि आतंकवादी फिर से गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं. इन घटनाओं से स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति गंभीर बनी हुई है और सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के खिलाफ सतर्क रहना होगा.