Joharlive Desk
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलो ंको बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए तीनों आतंकी आतंकवादी संगठन ‘अंसार गज़वा उल हिंद’ के हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादियों की पहचान हो गई है। जिनमें जंजीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अमीन भट शामिल हैं। तीनों आतंकी आतंकवादी संगठन ‘अंसार गज़वा उल हिंद’ के हैं।
आपको बता दें कि यह मुठभेड़ देर रात शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच काफी देर तक फायरिंग चलती रही। आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार थे जिससे कि वो लगातार फायरिंग कर रहे थे।
इससे पहले सांबा के चक सद्दा स्थित भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार शाम एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया। मुस्तैद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने ड्रोन पर चार बर्स्ट फायर कर उसे खदेड़ दिया।
रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम लगभग साढे पांच बजे ग्रिम पोस्ट कटाव के सामने बंई नाला में पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया था। बीएसएफ की 173वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने ड्रोन पर बर्स्ट फायर कर खदेड़ दिया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाक रेजरों ने ड्रोन को सुकमाल पोस्ट से उडाया था। घटना के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है।