Joharlive Desk
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है। साथ ही मुठभेड़ को लेकर कोई अफवाह न फैले, इसलिए इलाके में अस्थायी रूप से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
बता दें कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सेना की 50 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
इसी दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से समर्पण करने की बात कही। बावजूद इसके आतंकी गोलियां बरसाते रहे। फिर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला।
कई घंटे तक चली मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई है। फिलहाल आतंकियों की ओर से फायरिंग बंद है। लेकिन सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से मोर्चा संभाल रखा है। वहीं इस मुठभेड़ को लेकर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि अवंतीपोरा पुलिस और सेना ने कल रात यह ऑपरेशन शुरू किया था। जिस ठिकाने में आतंकी छिपे हुए थे वह एक मस्जिद से सटा हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि गोलाबारी की आड़ में आतंकी मस्जिद में घुस गए हैं। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
रांची: हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम के रूप में शपथ ली. राज्यपाल…
This website uses cookies.