JoharLive Desk
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में दो जवान शहीद होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने मंगलवार को आतंकियों को घेरा था। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नौशेरा सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
गौरतलब है कि एलओसी पर कलाल से सटे दराट/मंगलादेई क्षेत्र में तीन संदिग्ध देखे जाने पर भारतीय सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मंगलवार सुबह सात बजे से सर्च जारी है।
जंगल का चप्पा-चप्पा खंगाला गया, लेकिन देर शाम तक कोई कामयाबी नहीं मिली थी। एसडीपीओ नौशहरा बृजेश शर्मा ने बताया कि सुबह से सर्च ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास एक माइन ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि स्थानिक नागरिक सीमा के पास से सटे इलाके में अपने काम से जा रहा था। जहां वह एक लैंड माइन की चपेट में आ गया। घायल नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना जांच में जुटी है कि यह ब्लास्ट कैसे हुआ है।