JoharLive Desk
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि त्राल के गुशलनपारा जंगल में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, विशेष अभियान दल, जम्मू-कमश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के जवानों ने तड़के संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल जंगल में एक विशेष स्थान की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरु कर दी और इसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गई। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर क्षेत्र की पूर्ण घेराबंदी कर दी गई है ताकि आतंकवादी मौके का फायदा उठाकर भाग नहीं सकें।
सुरक्षाबलों ने कल शाम शोपियां में हिजबुल मुजाहिदीन ने दो शीर्ष आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। घटना के समय आतंकवादी कार से कहीं जा रहे थे। उनके पास से एक एके 47 पिस्तौल और अन्य हथियार एवं विस्फोटक बरामद किये गये थे।
अंतिम रिपोट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।