नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू होने पर मतदाताओं से अपने घरों से बाहर निकलकर सक्रिय रूप से मतदान करने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रारंभ के साथ, मैं सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. विशेषकर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील करता हूं.”
पहले चरण का चल रहा मतदान
जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिसमें पहले चरण का मतदान आज हो रहा है, जबकि दूसरे और तीसरे चरण का मतदान क्रमश: 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा. चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री का यह संदेश लोकतंत्र के प्रति सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण है.
Also Read: Jammu and Kashmir Election 2024 : 10 साल बाद हो रहा चुनाव, मतदाताओं में जोश