JoharLive Desk
नई दिल्ली । सीएए के विरोध में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई जामिया इलाके में हुई हिंसा, तोड़फोड़ व आगजनी मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की स्पेशल इनवेस्टीगेटिव टीम ने वीडियो में दिखाई देने वाले तीन आरोपितों पर एक-एक लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है। इन आरोपितों में एक स्कूटी से तेल निकालने वाला, दूसरा बस में आग लगाने वाला जबकि तीसरा एक बाइक को आग के हवाले करने वाला शामिल है। इस बात की पुष्टि क्राइम ब्रांच ने की है।
दरअसल पिछले करीब दो महीने से चल रही जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने 102 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक ऐसे ग्रुप की तलाश में भी जुटी है, जिसपर राजधानी के तकरीबन सभी जगहों- जामिया, जाफराबाद, सीलमपुर, दरियागंज व सीमापुरी में हुई हिंसा में से तीन घटनाओं में शामिल होने का शक है। वहीं आगजनी वाले वीडियो में दिखाई देने वाले तीनों आरोपितों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो पुलिस ने फिर उनका पता लगाने लगाने के लिए इन तीनों की सूचना देने वालों को एक-एक लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
वहीं इस मामले को लेकर एसआईटी अभी भी कई लोगों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने इसके लिए जहां कई नंबरों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच कर रही है तो वहीं पुलिस डंप डाटा लेकर सीडीआर व लोकेशन की जांच कर उसे पुख्ता करने में जुटी है। हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों की इनमें से पहचान भी कर ली है, लेकिन अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार ये किसके इशारे पर काम कर रहे थे। वहीं कई संदिग्धों के तस्वीर को भी साझा किया है। साथ ही पड़ोसी जनपद की पुलिस से भी इन इन संदिग्धों की जांच में मदद की अपील की है।