नई दिल्ली : लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान पर जमात-ए-इस्लामी का बयान सामने आया है. जमात के राष्ट्रीय सचिव मलिक मोहतसिम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन्होंने बाबरी मस्जिद को तोड़ने का काम किया सरकार उन्हें इनाम दे रही है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार नफरत के बूते अपनी राजनीति को आगे बढ़ाना चाहती है.
आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर मलिक मोहतसिम ने कहा, ‘मौजूदा सरकार नफरत की सियासत कर रही है. मौजूदा सरकार ऐसे लोगों को इनाम देगी जो अमन और शांति नहीं चाहते हैं. मौजूदा सरकार ऐसे लोगों को अवॉर्ड देने की उम्मीद है कि वो बाबरी मस्जिद को तोड़ने वोलों को इनाम दे रही है. हुकूमत के जो अपने मकसद हैं उसके हिसाब से इनाम दे रही है. ये देश के लोगों को सोचना चाहिए कि क्या ये हुकूमत कानून के मुताबिक काम कर रही है? इस सरकार से सवाल पूछने को कोई औचित्य नहीं है क्योंकि वो तो नफरत की ही बुनियाद पर अपना कारोबार चलाना चाहती है. हम देश की जनता से कहेंगे कि देश में जो माहौल बन रहा है उसे बदलना चाहिए. आवाम की ताकत से हुकूमत को बदलना चाहिए.’
इसे भी पढ़ें: जेल से हेमंत सोरेन को लेकर ED दफ्तर पहुंची टीम, जमीन घोटाला मामले में होनी है पूछताछ