धनबाद: 614 दिनों से झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार के 108 परिजन अनुकंपा के आधार पर नियोजन की मांग को लेकर धरना दे रहे आश्रित से मिलने झारखंड मुक्ति मोर्चा के जामा की विधायक सीता सोरेन एलसी रोड स्थित धरना स्थल पहुंची. सीता सोरेन ने धरना दे रहा है मृत कर्मियों के आश्रितों से बात की. जामा विधायक ने 20 महीनो से धरना पर बैठे आश्रितो को न्याय का भरोसा दिया. वही जिला उपायुक्त और माडा प्रबंधक से बात कर जल्द मृत कर्मियों के आश्रितों को नियोजन दिलाने की बात कही. बता दें की धनबाद खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार के प्रधान कार्यालय के पास 614 दिनों से आश्रित धरना पर बैठे हैं.
बाहर के अधिक लोग यहां काम कर रहे हैं
आश्रितों से मिलने के बाद सीता सोरेन ने कहा कि मृत आश्रितो के परिजन धरना पर बैठे है और यहां के विधायक सांसद से ये लोग कई बार गुहार लगा चुके है मगर इन लोगो को न्याय नहीं मिला. वहीं उन्होंने कहा की बाहर के लोगों को काम दिया जा रहा है और सरकार के मेनिफेस्टो में है कि 75% यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार देना है. सीता सोरेन ने कहा की अगर जांच किया जाए तो बाहर के अधिक लोग यहां काम कर रहे हैं. क्या इसलिए गुरुजी ने आंदोलन कर झारखंड को अलग राज्य बनाया की यहां के लोग भटकते रहे, पलायन करते रहे और बाहरी को नौकरी मिलते रहे. वहीं आश्रित का कहना है की वे लोग 614 दिनों से धरना पर बैठे है मगर प्रबंधक सुनने को तैयार नहीं है. कई बार विधायक, सांसद के पास गए, कई बार जन सुनवाई में भी गए मगर आज तक नियोजन नही मिला. पर आज विधायक जी के आने के बाद उम्मीद जगी है कि अब उन्हे जल्द न्याय मिलेगा.
ये भी पढ़ें: दुनिया में सिर्फ हमारा देश जहां भारत को मां कहा जाता है : संजय सेठ
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.