रांची:  राजधानी रांची में जाम का काम तमाम होने वाला है. जी हां, रांची के निर्माणाधीन प्रमुख फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है. अंतिम चरण में बचे हुए कुछ काम बाद में पूरे किए जाएंगे. इससे पहले फ्लाईओवर शुरू कर दिया जाएगा. कांटाटोली फ्लाईओवर पर 30 सितंबर से यातायात शुरू करने की तैयारी है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको को इस काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Also Read: Jivitputrika Vrat 2024 : वंश वृद्धि एवं संतान की लंबी आयु की कामना का व्रत है जीवित्पुत्रिका

फ्लाईओवर की खासियत

  • फ्लाईओवर के दो रैंप बाद में बनाये जाएंगे. एक रैंप खादगढ़ा बस स्टैंड के पास और दूसरा लालपुर की ओर जाने के लिए पेट्रोल पंप के पास.
  • बहुबाजार से शांतिनगर और कोकर तक फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से चल रहा है, जिसमें सभी 486 प्रीकास्ट सेगमेंटल बॉक्स स्थापित किए जा चुके हैं.
  • सड़क को अंतिम रूप देने के लिए बिटुमिन और मास्टिक अस्फाल्ट लेयर का काम अंतिम चरण में है.

ये सुविधाएं भी मिलेंगी

  • फ्लाईओवर पर 125 बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं, जबकि नीचे एलईडी बल्ब भी स्थापित किए जा रहे हैं.
  • शांतिनगर, कोकर के पास माइनर ब्रिज का चौड़ीकरण भी 30 सितंबर तक पूरा किया जाएगा.

इस परियोजना के पूरा होने से रांची में जाम की समस्या कम होगी और यातायात सुगम होगा.

Also Read: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का प्रभाव, रांची समेत झारखंड के इन जिलों में बारिश के आसार

Share.
Exit mobile version