रांची: रास्ता विवाद को लेकर गीताश्री उरांव के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया था। उपायुक्त और एसएसपी मौके पर पहुँचकर जाम खुलवाया, प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ उपायुक्त ने बातचीत की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उपायुक्त, श्री छवि रंजन को एक ज्ञापन सौंपा और उसके बाद ही सड़क से हटे।