Joharlive Team
- बिशुनपुर से पूर्व पौढ़ी सरना ढ़लान में फंसा रहा मालवाहक ट्रक
- विगत एक वर्ष में 10 से अधिक बार हो चुकी है डाइवर्सन की रिपेयरिंग
गुमला। घाघरा-नेतरहाट मुख्य सड़क में पोडी सरना के पास डायवर्सन में ओवरलोडिंग मालवाहक ट्रक के फंस जाने के कारण मुख्य मार्ग 10 घंटे जाम रहा। भारी मशक्कत के बाद 11.45 बजे जाम खुला। यात्रीगण जान जोखिम में डालकर पैदल पार होने को विवश दिखे। बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया। जाम स्थल के दोनों ओर मालवाहक ट्रक, बॉक्साइट ट्रक सहित छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी थी। आपको बता दें की पिछले एक सप्ताह से भारी वर्षा हो रही है। जिसके कारण डायवर्सन की हालत अत्यंत बुरी हो गयी है। 29 सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सड़क की मरम्मत की गई थी लेकिन कुछ दिनों की बारिश ने डायवर्सन का नक्शा ही बिगाड़ दिया है। प्रशासन की ओर से कोई पहल अब तक नहीं की गई है। जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी थी। यात्री वाहनों से उतर कर पैदल जान जोखिम में डालकर डायवर्सन पार कर रहे थे। दिन के करीब 11:45 बजे जाम खुला।
कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुल का निर्माण का कार्य वर्षों से है बंद
यह मार्ग रांची से बिशनपुर, नेतरहाट व महुआडांड़ का सफर करवाती है। हिचकोले खाते-खाते लोगो के पेट की बीमारी भी बढ़ जाती है। डायवर्शन निर्माण की दिशा में बताया जाता है कि बलेचा कंट्रक्शन कम्पनी के संवेदक ने पुलिया निर्माण की दिशा में घोर अनियमितता बरती। इसके बाद कोर्ट के हस्तक्षेप के कारण निर्माण कार्य लंबित है। लेकिन काम चलाऊ बनाए गए डायवर्सन के रखरखाव व मरम्मत की दिशा में प्रशासन भी आंख मूंदे हुए हैं। शायद प्रशासन को किसी बड़े घटना का इंतजार है।