Joharlive Desk
जम्मू : दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के रावलपोरा में तीन दिनों से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर विलायत लोन उर्फ सज्जाद अफगानी मारा गया है। उक्त पुष्टि आइजीपी विजय कुमार ने की है। कहा कि रावलपोरा में 72 घंटों से भी अधिक समय जारी इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। इससे पहले गत रविवार को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए गए स्थानीय आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के जहांगीर अहमद वानी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रहमान वानी निवासी रक्ख नारापोरा शोपियां के रूप में हुई है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ये मुठभेड़ शोपियां के रावलपोरा में शनिवार की रात को शुरू हुई थी।
देर रात गए तक आतंकियों को आत्मसमर्पण करवाने के प्रयास किए गए, लेकिन आतंकियों की ओर से आत्मसमर्पण करने से साफ मना कर दिया और सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद शुरू हुई इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी रविवार की सुबह ही मारा गया था। इस बीच मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियारों ने सुरक्षाबलों को सकते में डाल दिया है। मारे गए आतंकी के पास से अमेरिका निर्मित एम-4 राइफल, उसकी तीन मैगजीन, 36 राउंड और करीब 9600 नकदी भी बरामद हुई हैं। आतंकी केे मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने फरार आतंकियों की तलाश जारी रखी है।