बोकारो : यहां तुम लोग भी तीन-चार बाल-बच्चा पैदा करो और एक को बदला लेने के लिए तैयार करो. चाहे दरोगा हो, एसपी हो या डीसी हो. इन लोगों से बदला लेना ही होगा, तभी ये लोग समझेंगे. ये बातें सीसीएल में क्वार्टर के अवैध कब्जा मामले को लेकर डुमरी विधायक जयराम महतो ने अपने समर्थकों से कहीं.
क्या है मामला
डुमरी विधायक जयराम महतो रातू 2 बजे सेन्ट्रल कॉलोनी, सीसीएल ढोरी क्षेत्र में क्वार्टर लेने पर अड़े हुए थे. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मकोली ओपी स्थित सेन्ट्रल कॉलोनी में जयराम समर्थकों द्वारा अवैध रूप से क्वार्टर कब्जा करने पर स्थानीय पुलिस एवं सीआईएसएफ के जवान पहुंचे, जिनकी सूचना समर्थकों द्वारा विधायक जयराम महतो को दी गई. इसके बाद जयराम महतो भी वहां पहुंच गए और वहीं पर उपस्थित मजिस्ट्रेट को काफी खड़ी-खोटी सुना दी. बताया गया कि सीसीएल ने अपने कर्मी को आवास आवंटित किया था. वही क्वार्टर लेने के लिए विधायक जयराम महतो अड़े हुए हैं.
https://x.com/JairamMahto99/status/1872087225862877606
https://x.com/JairamTiger/status/1872102494316155062
Also Read: आईईडी नहीं भरठुआ बंदूक से चली गोली के कारण घायल हुई बच्ची, रिम्स में चल रहा इलाज