रांची: डुमरी से जेएलकेएम के नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो एक विवादित वीडियो के कारण चर्चा में हैं. इस वीडियो में वे किसी नाजिर को खुलेआम धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने नाजिर से कड़े लहजे में पैसे वापस करने की बात कही. वायरल हुए इस वीडियो में महतो फोन पर नाजिर से यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उसने एक गरीब मजदूर से 10 हजार रुपये घूस लिया है और तीन बार फोन काट दिया है.
जब पत्रकारों ने विधानसभा के बाहर इस वायरल वीडियो को लेकर जयराम महतो से सवाल किए, तो उन्होंने खुद स्वीकार किया कि वीडियो सही है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह भाषा उचित नहीं थी, लेकिन यह सब उस नाजिर की गलती थी जिसने गरीब आदमी से रिश्वत ली थी. महतो ने कहा कि अगर लोग ईमानदारी से काम करेंगे तो ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा.
https://x.com/JairamTiger/status/1865786518130065897
महतो ने आगे कहा कि उनकी धमकी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए, बल्कि यह देखा जाना चाहिए कि गरीबों का शोषण किस तरह से हो रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि यह एक छोटी सी गलती हो सकती है और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करने से इंकार किया. विधायक ने कहा कि यदि कोई मामले संवैधानिक तरीके से हल होने की आवश्यकता है तो वे संविधान के अनुसार काम करेंगे, लेकिन जहां जरूरत पड़ेगी, वहां कड़े शब्दों का इस्तेमाल करेंगे. वहीं, यह भी जानकारी सामने आई है कि विधायक ने धमकी जिस नाजिर को दी थी, वह डुमरी का नहीं, बल्कि बाघमारा का नाजिर था. हालांकि, बार-बार संपर्क करने के बावजूद बाघमारा के नाजिर ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.