रांची: डुमरी विधायक जयराम महतो ने सोमवार को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में झारखंड के डीजीपी और रांची एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने देवेंद्रनाथ महतो की रिहाई और उनके बेहतर इलाज की भी अपील की. विधायक ने पुलिस कार्रवाई को “कायरतापूर्ण” बताते हुए कहा कि यदि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो झारखंड के छात्र और जेएलकेएम के कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे. जयराम महतो ने कहा कि पुलिस का यह लाठीचार्ज ड्यूटी का निर्वहन नहीं बल्कि अधिकारियों के गुस्से और घृणा का प्रदर्शन है. उन्होंने आरोप लगाया कि अभ्यर्थियों को जबरन खींचकर पीटा गया, जो “कायरता” को दर्शाता है. विधायक ने अधिकारियों से फोन पर बात करने की भी बात कही और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा. जयराम महतो ने साफ कहा कि यदि पुलिस और प्रशासन ने इस घटना पर जल्द संज्ञान नहीं लिया तो झारखंड के छात्र और जेएलकेएम के कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें JSSC CGL Protest : जेएसएससी ऑफिस के बाहर लाठीचार्ज, देवेंद्र महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया